Todynew in

Just another Astra Starter Templates s

56,62लाख महिलाओं के खाता में राशि: सीएम हेमंत सोरेन ने ट्रांसफर किये 11415.44 करोड रुपए गिरिडीह से सबसे अधिक लभुक

Spread the love

13 / 100 SEO Score

मैया समान योजना की बड़ी राशि 2500 रुपए राज्य के 56 लाख 61 हजार 791 महिलाओं के खातों में डीबीटी के माध्यमस से भेजा गया। नमक के खोजा टोली स्थित आर्मीग्राउंड ऐतिहासिक समारोह का गवाह बना। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लाभुकों के खाता में पैसे ट्रांसफर किया। कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के साथ कार्यक्रम में पहुंचे इस कार्यक्रम में पूरा हेमंत सोरेन कैबिनेट मंच पर मौजूद रहा।https://todynew.in/

2 इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य भर के लाभुको के बीच 11415.44 करोड़ रुपए ट्रांसफर किया इस कर्म में कोल्हान के लिए 173.38 करोड़ संथाल प्रमंडल के लिए 320,97 करोड़ पलामू प्रमंडल के लिए 190.1 करोड़ दक्षिणी छोटा नगर के लिए 230, 35 करोड़ उत्तरी छोटा नगरक के लिए 500,81 करोड रुपए ट्रांसफर किया

3 दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम शुरुआत हुई । कार्यक्रम की शुरुआत में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने योजना के लाभ से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि मैया सम्मान योजना योजना से राजकीय महिलाएं संस्कृति होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा के मुह में केवल राम है। और भाजपा सरकार ने राज्य में जेंडर बजट लागू किया था। उसके लिए 6000 करोड़ निर्धारित किए गए थे । भाजपा बताएगी कि उसे पैसे का क्या हुआ। उन्होंने भाजपा सरकार के समय में कामकाजी महिलाओं के लिए जिला में बनाए जाने वाले छात्रावास को लेकर भीसवाल उठेगा।

17361951679467480757713478413852

मैया समान योजना के लिए पैसों की कमी नहीं।

वित्त विभाग के प्रधान सचिव प्रशांत कुमार ने बताया झारखंड में 1 लाख 28000 करोड़ का बजट है जिसमें 48000 करोड़ का स्थापना है ऐसे में राज्य सरकार के पास बजट की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि मैया समान योजना के तहत आने वाली बजट की स्थिति काफी अच्छी है 80000 करोड़ की स्कीम बजट में 15000 करोड़ राशि मैया समान योजना को दी जा रही है इस स्कीम के लिए अभी सरकार के पास 65000 करोड़ मौजूदा है। भारत सरकार भी इस बात को लेकर बरसात है। राज्य की राजस्व कैसे बड़े उम्मीद है कि आनेवाले समय वित्तीय वर्ष में झारखंड का राजस्व 10 से 15000 करोड़ बढ़ेगा उन्होंने कहा की स्कीम के तहत होने वाले खर्च करने वाले के मामले में झारखंड गीने चुनें राज्य में शामिल हैं जहां 10% से अधिक कैपिटल में खर्च हो रहे हैं कैपिटल में खर्च करने मे झारखंड आगे है केंद्र सरकार से झारखंड को 450 करोड़ रुपया इंसीटीव राशि भी मलती हैरान

17362007505178146940994974580594 1

ट्रैफिक रूट में किया गया बदलाव

आज होने वाले राज्य कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक रोड में भी बदलाव किया गया है वहीं सुरक्षा के मध्य नजर रखते हए कार्यक्रम स्थल और शहर के अन्य इलकों में 5000 जवान तैनात किए गए हैं कार्यक्रम स्थल जवानों को मुस्तैदी से तैनात रहने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा कार्यक्रम में नामकुम मार्ग में विशेष जवानों को तैनात किया गया जो लोगों को गतिविधियों पर नजर रखेंगे कार्यक्रमको देखते हुए शहर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया। सुबह 8:30 से लेकर शाम 4:30 बजे तक ट्रैफिक में बदलाव लागू रहेगा रामसे पुर रोड चौक तुपू दाना रिंग रोड़ के बीच छोटी बड़ी वाहनों में प्रवेश में रॉक रहेगा

इस रूट चार्ट का ध्यान दें

पलामू गढ़वा लातेहार लोहारदागा गुमला सिमडेगा खूंटी और चाईबासा की ओर से आने वाली गाड़ियां तुपुदाना रीग रोड आते हए खरसीदाग ओपी रिंग रोड प्रवेश द्वार से प्रवेश कार्यक्रम के स्थल तक जाएंगे पार्किंग के व्यवस्था खोटो टोली मैदान में हैं छात्र की ओरसे आने वाले वाहन नैवरी री ड से होते हुए रामपुर रोड से खरसीदाग ओपी हते हुए कार्यक्रम स्थल तक जाएंगे। पार्किंग के व्यवस्था ख्वाजाटोली मैदान म है

17362007505178146940994974580594

Spread the love